गर्मी के मौसम में हमें लाइट वेट और ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो पसीना आसानी से सोख लें और कंफर्टेबल महसूस हो. गर्मियों में पहनने के लिए कपड़े को कई वैरायटी होती है. इसे हर कोई अपने कंफर्ट और स्टाइल के मुताबिक पहना सकता है. इस समय कुर्ती, मैक्सी और मिडी ड्रेस पहनना ज्यादा सही रहता है.
गर्मियों में ज्यादातर लोग प्रिंटेड कपड़े पहनने ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन इन्हें वियर करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो इससे आपके लुक प्रभावित हो सकता है. इसलिए प्रिंटेड आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बॉडी शेप के मुताबिक प्रिंटेड कपड़े
अपनी शेप के मुताबिक अगर आप प्रिंट का चयन नहीं करेंगे, तो इससे भी आपके लुक पर प्रभाव पड़ सकता है. अगर बात करें फ्लोरल प्रिंट की तो पतले लोगों को छोटे फूल और हेल्दी लोगों के लिए बड़े फूल वाले आउटफिट ज्यादा बेस्ट रहेंगे. हाउस ग्लास बॉडी के लिए फ्लोरल, ज्योमेट्रिक या फिर पैटर्न सही रहेगा. ओवल बॉडी शेप के लिए छोटे पैटर्न या बारीक लाइनों वाले प्रिंट बेस्ट रहेंगे. इनवर्टेड ट्रायंगल बॉडी शेप वी-नेक, स्कूप या कॉलर वाली शर्ट और स्लीवलेस टॉप बेहतर रहेगा.
कलर का ध्यान न देना
इसके साथ ही मौसम और स्किन के टोन के मुताबिक कलर पहनना ज्यादा सही रहता है. गर्मी के मौसम में लाइट कलर में प्रिंटेड ड्रेस ज्यादा बेहतर लगती हैं. वहीं अगर आपकी स्किन टोन पर डार्क शेड अच्छे लगते हैं, तो आप डार्क कलर भी ट्राई कर सकती हैं.
गलत एक्सेसरीज का चुनाव
इसके साथ ही किसी भी आउटफिट को पहनते हुए अगर गलत एक्सेसरीज वियर की जाए, तो इससे भी लुक खराब हो सकता है. ऐसे में प्रिंटेड आउटफिट के साथ में भारी और रंग-बिरंगी एक्सेसरीज पहनने से लुक बहुत ओवर लग सकता है. प्रिंटेड ड्रेस के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करें.
कलर कोआर्डिनेशन
इसके साथ ही कई लोगों को मल्टी कलर आउटफिट पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन आउटफिट में बहुत सारे कलर होने के कारण लुक खराब लग सकता है. इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा एक ही आउटफिट में ज्यादा रंग न हो, साथ ही मुख्य कलर के साथ मेल खाते हुए फुटवेयर, एक्सेसरीज और बैग कैरी करें.
ओकेजन के हिसाब से प्रिंट का चयन
हर तरह का प्रिंट हर मौके पर सूट नहीं करता है. ऑफिस के लिए बहुत ब्राइट या बोल्ड प्रिंट का चयन न करें. अवसर और माहौल के अनुसार प्रिंटेड आउटफिट का चयन करें. इसके साथ ही प्रिंट के साथ ही आउटफिट की फिटिंग का भी खास ख्याल रखना चाहिए.