आजकल के बिगड़े लाइफस्टाइल का असर सेहत के साथ ही स्किन पर भी दिखाई देता है. सारा दिन स्क्रीन का उपयोग करना,रात में देर से सोना या नींद न पूरी होने के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या होती है. जिसे कम करने के लिए लोग कई तरह स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इससे ज्यादा असर दिखाई नहीं देता है. वहीं कुछ लोग इसे कम करने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं.
कुछ लोग गर्मी में खीरा के स्लाइस आंखों पर रखते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स को कम करने और आंखों को रिलैक्स फील करने में मदद मिलती है. लेकिन अलावा भी घर या रसोई में मौजूद बहुत सी चीजें डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने में मदद कर सकती हैं. इन चीजों का उपयोग इस तरह से किया जा सकता है.
आलू
आलू डार्क सर्कल्स और फेस पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है. इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एंजाइम होते हैं, जो रंग को हल्का करने में मदद करते हैं. इसका उपयोग करने के लिए एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. इसे कॉटन की मदद से डार्क सर्कल्स लगाएं और चेहरे पर भी लगा सकते हैं. 10 से 15 मिनट बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें.
टी बैग्स
कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट सूजन कम करने और स्किन को टोन करने में मदद कर सकते हैं. इसलिए एक टी बैग को फ्रिज में ठंडा करें और फिर आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें. इसे भी डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इससे डार्क सर्कल्स की समस्या को भी कम करने में मदद मिलती है. इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लें और इससे डार्क सर्कल्स पर हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें. इससे स्किन को हाइड्रेट करने और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन ठंडक प्रदान करता है. इसका उपयोग टोनर की तरह करना बेहतर रहता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को तरोताजा बनाए रखने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में कॉटन की मदद से गुलाब जल चेहरे पर लगाएं.
किसी भी चीज का उपयोग स्किन पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इसके अलावा सही खान-पान और लाइफस्टाइल अपनाएं. रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करें, शरीर की जरूरत के मुताबिक पानी पिए, आंखों को गंदे हाथों से न छुएं और इसके अलावा डार्क सर्कल्स किसी मेडिकल कंडीशन के कारण भी हो सकते हैं. इसलिए इसके बारे में एक्सपर्ट से सलाह लें.